अनूपपुर।
जनपद पंचायत अनूपपुर के लेखाधिकारी एवं
तत्कालीन सीईओ
द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से किए भ्रष्टाचार की लिखित
शिकायत २८ मार्च को नगर के वार्ड क्रमांक १ में निवास करने वाले पप्पू त्रिपाठी
द्वारा की गई। जिसमें उन्होने शिकायत में बताया कि जनपद अनूपपुर में रहते हुए
लेखाधिकारी तथा तत्कालीन सीईओ सतीश तिवारी के साथ मिलकर करोडो का भुगतान करते हुए
व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार कर शासन को करोडो रूपए की हानि पहुंचाई है। दोनो ही
अधिकारियो के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति की जांच किया जाना आवश्यक है। दोनो ही
अधिकारी द्वारा अपने व अपनी पत्नी के नाम पर बडे पैमाने पर जमीन, मकान की खरीदी की गई
है, जबकि
शासन के नियमानुसार स्वमं या पत्नी के नाम भूमि भवन क्रय करने से पूर्व विभागीय
अनुमति लेना आवश्यक है। इसके साथ ही उक्त व्यक्तियो के बैंक खाते की भी जांच कराई
जाए जिससे बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा, आवेदक
ने बताया कि जनपद अनूपपुर के तत्कालीन सीईओ सतीश तिवारी तथा लेखाधिकारी द्वारा जो
संपत्ति एकत्रित की गई है, वह
भ्रष्टाचार के धन से एकत्रित की गई है जिसकी गंभीरता से जांच की जाए। इसके साथ ही
उक्त अधिकारियो के कार्यालय में प्रार्थी द्वारा लोक सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के
तहत ६ अगस्त २०१६ को पंजीकृत डाक के जरिए जानकारी चाही गई थी, किन्तु उक्त दोनो
अधिकारियो द्वारा आवेदन पत्र के अनुसार चाही गई आज दिनांक तक प्रदाय नही की गई, जिससे यह स्पष्ट
होता है कि दोनो अधिकारी घोर भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर है और लगातार शासकीय धन का
हानि कर रहे है, जिनके
विरूद्ध निष्पक्षता पूर्वक जांच कराए जाने व उनके चल व अचल संपत्ति की भी जांच
कराया जाकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें