https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 मार्च 2018

महिला स्वच्छता पर विशेष अभियान में दी जानकारी



भालूमाड़ा। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छता में पसान नगरपालिका में महिलाओं की भूमिका के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1 से 31 मार्च तक स्वच्छता में महिलाओं के विषय पर विशेष अभियान चलाते हुए उन्हें स्वच्छता अपनाने तथा बीमारियों से बचने की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में महिला विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को स्वच्छता व मासिक धर्म के साथ नैपकिन वितरण तथा नैपकिन का सही उपयोग और उससे होने वाले लाभ के बारे में विभिन्न वार्डों में स्व सहायता समूह, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संगोष्ठी आयोजित कर बताई गई। इसी क्रम में पसान वार्ड क्रमांक 12 के आंगनबाडी केन्द्र में महिलाओं को जागरूक करने के लिए 26 मार्च को शिविर लगाकर विशेष रूप से मलिन बस्ती की महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने एवं उससे हाने वाले लाभों से अवगत कराया गया। जिसमें महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सेनेटरी पैड का उपयोग करने एवं उसके निष्पादन करने के बारे में बताया गया तथा वार्ड में मुफ्त पैड वितरित किए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...