https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 मार्च 2018

२५ मार्च को साहित्य सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह

कोतमा। गोड समाज महासभा कमेटी के जिला अध्यक्ष ध्यान सिंह श्याम ने बताया कि चैत्र ज्योति नवमी उत्सव फडापेन महापूजन गोडी धर्म संस्कृति साहित्य सम्मेलन एवं सामुहिक विवाह दिनांक २५ मार्च २०१८ दिन रविवार को प्रात: ७ बजे से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम चौराही, सिद्घबाबा ग्राम मनमारी कुदरा टोला विद्यानगर में सम्पन्न होगा। श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशन सिंह परतेती प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि कमल सिंह, विधायक हीरा सिंह मरकाम,नरेन्द्र सिंह मरावी, हिमाद्री सिंह मरावी, जय सिंह मरावी पूर्व मंत्री विधायक बिसाहू लाल सिंह, चित्तौड सिंह कुशराम रामकिशोर मरावी सुरेन्द्र सिंह टेकाम कनछेदी सिंह रामगोपाल सिंह धुर्वे वीरन सिंह आरमो हीरा सिंह श्याम राजभान सिंह परस्ते संस्कृति कार्यक्रम में गोंडी महिमा गीत गायक लामू सिंह सिंदराम पुष्पराजग$ढ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ध्यान सिंह श्याम संरक्षण में विद्या सिंह श्याम मंच संचालक दुर्गा सिंहधनेश्वर सिंह धुर्वे धर्माचार उपस्थित रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...