https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 मार्च 2018

नलजल योजना पडी ठप्प, ग्राम बरतराई, मलगा एवं भलवाही मे गहराया जल संकट

अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरतराई, मलगा एवं भलवाही मे गर्मी प्रारंभ होते ही पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कॉलरी से लगे गांवो मे आधा सैकडा से ज्याद कुआं है लेकिन यहां का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण लगभग दो हजार की आबादी वाले तीनो ग्राम मे कॉलरी प्रबंधन द्वारा पानी की सप्लाई करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन इस ओर अब तक किसी तरह का ध्यान नही दिया गया।
हैण्डपंप उगल रहे हवा
कोयलांचल क्षेत्र के ग्राम मलगा, बरतराई एवं भलवाही मे पीएचई विभाग द्वारा लगभग 54 हैण्डपंपो को लगाए गए थे। लेकिन कालरी क्षेत्र में तीनो ग्राम आने के कारण यहां के हैण्ड पंपो से पानी की जगह सिर्फ हवा निकल रहा है। वहीं कुछ हैण्ड पंपो से पानी आने के कारण सुबह से लेकर देर रात तक पानी के लिए ग्रामीणो की लाईन लगी रहती है।
नलजल योजना पडी ठप्प
ग्रामीण क्षेत्रो मे समुचित पानी की व्यवस्था के लिए पेयजल योजना संचालित करने के साथ लाखो रूपए खर्च कर नलजल योजना का संचालन तो किया गया, लेकिन बिना देखरखे के नलजल योजना महीनो से ठप्प पडी हुई है। वहीं पानी को तरसते ग्रामीण पेयजल के लिए इधर उधर भटक रहे है। वहीं बरतराई सब एरिया से पूछे जाने पर बताया कि कॉलरी प्रबंधन द्वारा पाईप लाईन बिछाकर पानी की सुविधा प्रदान की गई है लेकिन पानी कम पडने पर ज्यादा पानी सप्लाई किया जाएगा।
इनका कहना है
योजना प्रारंभ करने के बाद देखरेख के लिए पंचायत को सौप दिया जाता है, बंद होने की जानकारी नही है करवाकर चालू करवाया जाएगा।
एसपी द्विवेदी, उपयंत्री लो स्वा यां विभाग कोतमा






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...