https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 मार्च 2018

प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निरीक्षण करने के निर्देश

अनूपपुर। संभाग स्तरीय बैठक में संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण करें तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर से बेहतर सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को दिलाना सुनिश्चित करें तथा चिकित्सालय परिसरों में समुचित साफ-सफाई एवं परिसरों को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वहीं बैठक में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पड़मनियां क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष कैंपों का आयोजन तथा साप्ताहिक बाजारों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित किया जाए। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के पड़मनिया क्षेत्र में फैल्सीफेरियम मलेरिया के प्रकरण पाए जा रहे हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए हर वर्ष 16 जून से क्षेत्र में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए विशेष कैम्पों का आयोजन किया जाता रहा है और दवाईयों का छिड़काव भी किया जाता रहा है। उन्होने बताया कि आगामी जून माह में पड़मनियां क्षेत्र में मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया जाएगा तथा विशेष शिविरों का आयोजन कर लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया जाएगा। बैठक में जिला चिकित्सालय में लांण्ड्री स्थापित करने तथा प्राईवेट वार्डों का निर्माण करने, अनूपपुर में 200 बिस्तर के नवीन अस्पताल बनाने पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में संभागायुक्त द्वारा ट्रामा यूनिट, संभाग में कैंसर रोगियों की स्थिति एवं गुर्दे के रोगियों को डायलिसिस की सुविधा पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...