https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 मार्च 2018

आईसीटी के माध्यम से श्रेष्ठ अध्यापन सामग्री तैयार करें शिक्षक



 इंगांराजवि में मूक का एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
अमरकटंक (अनूपपुर)। उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षकों को ऑन लाइन कोर्सेज तैयार करने और इन्हें इंटरनेट पर अपलोड करने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (एफडीपी) रविवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में संपन्न हो गया। इस अवसर पर शिक्षकों का आह्वान किया गया कि वे आईसीटी के माध्यम से श्रेष्ठ अध्यापन सामग्री तैयार कर छात्रों को बेहतर ज्ञान प्रदान करें।
मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (मूक) विषय पर आयोजित एफडीपी के मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक अमरेंद्र प्रसाद बेहरा ने कहा कि डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए आईटी के मूलभूत संसाधन प्रदान करने के साथ ही डिजीटल सेवाओं को प्रदान करने लायक वेब और मोबाइल प्लेटफार्म तैयार करने होंगे साथ ही डिजीटल साक्षरता को और अधिक ब$ढाना होगा। इसमें आईसीटी की मदद से शिक्षक बेहतर शिक्षण सामग्री तैयार कर अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने २१वीं सदी के अनुरूप छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिएटिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग सिखाने पर जोर दिया।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन के प्रो.के.श्रीनिवास ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों से अगले छह माह, एक वर्ष और पांच वर्ष की दीर्घकालीन योजना को तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने शिक्षकों से बेहतर सामग्री जुटा कर इसे छात्रों तक रोचक तरीके से पहुंचाने का आह्वान किया। इससे पूर्व वित्ताधिकारी सीएमए ए. जेना और डीन (छात्र कल्याण) प्रो.भूमि नाथ त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार राउत ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संयोजन सहायक पुस्तकालयध्यक्ष मोहित गर्ग ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...