https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 22 मार्च 2018

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। 22 मार्च गुरूवार को थाना कोतवाली में रेखा (परिवर्तित नाम) ने शिकायत कि ग्राम  खेरवार टोला जमुड़ी अपनेे घर में पूनम (परिवर्तित नाम)  के साथ थी तभी गांव का रामप्रसाद कोल आया और  पुरानी बात को लेकर हमे गंदी-गंदी गालियां देने लगा जब मना किया तो झगड़ा करने लगा और साइकिल उठाकर मारने का प्रयास किया जिसे हमने रोका तो रामप्रसाद कोल लाठी लेकर हमको हाथ में मारा जिससे चोट आई। फरियादियां की इस शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर धारा 294,323,452, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये फरियादियां की रिपोर्ट पर आरोपी रामप्रसाद कोल को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...