https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 मार्च 2018

जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की सुनीं समस्याएं

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  जनसुनवाई में ग्राम छोहरी के राय सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह की राशि अपनी कन्या को भुगतान कराने, ग्राम बुढानपुर तहसील कोतमा के गंगा प्रसाद प्रजापति ने भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, ग्राम पंचायत दारसागर अंतर्गत ग्राम गंभिरवाटोला के गजेन्द्र सिंह गोंड ने कपिलधारा कूप की राशि व मजदूरी दिलाए जाने, अनूपपुर बस्ती के बंशगोपाल द्विवेदी ने अपने पुत्र द्वारा प्रतािडत व परेशान करने, ग्राम हरद थाना भालूमाडा की इतवरिया बाई सिंह ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...