https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 मार्च 2018

९ वीं, ११वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

अनूपपुर। शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के मूल्यांकन प्रभारी आर के वाधवा ने बताया कि  ९वीं एवं ११वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है। बुधवार २८ मार्च सायं ४ बजे घोषित परिणामों में कक्षा ९वीं के १९२ छात्रों में से १४१ उत्तीर्ण, ६ पूरक एवं ४४ छात्र अनुत्तीर्ण हुए, जिसका प्रतिशत ७३.४४ रहा। इसी प्रकार कक्षा ११वीं में १३१ छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें १२० छात्र उत्तीर्ण, २ पूरक एवं ९ छात्र अनुत्तीर्ण रहे। ११वीं का परीक्षाफल ९२ प्रतिशत रहा । सभी छात्र अपनी अंकसूची विद्यालय से प्राप्त करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...