https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 मार्च 2018

आग से पौधे खाक, मामला कुरजा कॉलरी के डिप्लेयरिंग क्षेत्र नंदगांव का



सूचना के बाद मौके पर नही पहुंचे कालरी के जिम्मेदार

अनूपपुर थाना रामनगर अंतर्गत नंदगांव में कुरजा कॉलरी प्रबंधन द्वारा डिप्लेयरिंग क्षेत्र में लगभग 50 हेक्टेयर में वन विकास निगम कॉरपोरेशन के तहत २ वर्ष पूर्व वृक्षारोपण किया गया था, जिसमें २७ मार्च दोपहर १२.३० बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसकी लपटे इतनी तेज हो गई की बगल में निवासरत राम सिंह के घर तक आग पहुंच घर के पास रखे पैरा मे आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो कमल दीप, प्रदीप,  मुकेश, सोहन, देव शरण व डोला द्वारा आग बुझाने का प्रसास किया जाने लगा पर आग पर काबू नही पाते देख सूचना 100 डॉयल सहित नपा बिजुरी एवं कॉलरी प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित नपा बिजुरी का फायर ब्रिगेड सहित सब एरिया अजय नाम जोशी द्वारा दो टैंकर भेजी गई, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...