https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 मार्च 2018

स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने संबंधित विभाग निभाए जिम्मेदारी

अनूपपुर। शासकीय सहयोग का उद्देश्य अंत:क्षेपों के माध्यम से समूहों मे आत्मनिर्भरता लाना है। हितग्राहीमूलक मूलक विभागों का लक्ष्य लाभार्थियों का सहयोग कर योजनाओं के माध्यम से दी जा रही मदद से स्थायी आय सुनिश्चित करना है। उक्त निर्देश कलेक्टर अजय शर्मा ने पोड़की शुष्क डेयरी मे कार्यरत सीता स्वसहायता समूह की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए। समूह के सदस्यों से शुष्क डेयरी मे चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। शुष्क डेयरी मे परंपरागत दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ, गौवंश को सदैव लाभकारी बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही आचार्य विद्यासागर योजना के सहयोग के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण, गौमूत्र शोधन, जैविक कीटनाशक के निर्माण की गतिविधियां चल रही है। श्री शर्मा ने डेयरी मे चल रही समस्त गतिविधियों की वस्तुस्थिति की जानकारी के साथ साथ गायों के स्वास्थ्य का भी मुआइना किया तथा समूह के सदस्यों को समझाइश देते हुए कहा कि आजीविका मे उत्थान के लिए तकनीकी जानकारी एवं परिश्रम के साथ-साथ आर्थिक प्रबंधन मे निपुण होने भी अत्यंत आवश्यक है। डीपीएम आजीविका शशांक सिंह ने समूह के सदस्यों को साप्ताहिक बैठक के माध्यम से भविस्योंमुखी विमर्ष करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री शर्मा ने जोहिला बांध के समीप पशुपालन के लिए आवंटित घास के मैदान का निरीक्षण किया एवं मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जल्द ही नैपियर घास की बुवाई के निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...