https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 31 मार्च 2018

ट्रक को काट रहे दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

कोतमा। थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव में ग्रामीण रामवती के बाड़े में रात के अंधेरे मे संदिग्ध व्यक्ति द्वारा ट्रक को काटे जाने की सूचना पर 30 मार्च को थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए दो आरोपियो को मौके से आक्सीजन सिलेंडर, घरेलू गैस एंव गैस कटर मशीन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में २३ वर्षीय शाहिल अली पिता हामिद अली निवासी वार्ड 8 टैक्सी स्टेंड एंव २२ वर्षीय अलाउद्ीन खां पिता रज्जाक खान निवासी वार्ड 13 लहसुई कैम्प कोतमा शामिल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक को शिवप्रसाद साहू द्वारा कटवाया जा रहा था। वाहन एमपी 18 जीए 1250 जो शिवचरण सिंह के नाम पंजीयन है, वर्ष 2008 में श्रीराम फायनेंस कम्पनी के माध्यम से फायनेंस करवाया गया था तथा इसकी कई किस्त बकाया भी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...