https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 मार्च 2018

पूर्व में प्रस्तावित मॉडल स्कूल मार्ग पर अवैध अतिक्रमण



नपा सीईओ से वार्डवासियो ने की लिखित शिकायत
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित वार्ड क्रमांक १ के प्रस्तावित मार्ग के लिए छोडी गई शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर अवैध रूप से मकान बनाए जाने की शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर से की गई। शिकायत में बताया गया गया कि नगर के वार्ड क्रमांक १ व जिला पंचायत कार्यालय के सामने रवि रजक द्वारा प्रस्तावित रास्ते पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के सामने स्थित कॉलोनी निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा स्टोर रूप बनाया गया था, जिसके बाद कॉलोनी पूर्ण होने पर उस स्टोर रूम को रवि रजक को रहने के लिए दिया गया, लेकिन रवि रजक द्वारा उस स्टोर रूम रहते हुए आसपास की भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ते के लिए प्रस्तावित भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर बंद कर दिया गया। जिसके बाद वार्डक्रमांक १ में निवास करने वाले मोतीलाल, गोविंद राठौर, सत्य प्रकाश राठौर, रूपसाय, लोकनाथ सहित अन्य लोगो ने नपा के अनूपपुर के सीईओ को लिखित शिकायत कर रास्ते के लिए प्रस्तावित भूमि पर अवैध निर्माण हटाए जाने की मांग की गई। जिसके बाद नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक श्री नापित ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने के साथ ही बिना नगर पालिका से अनुमति लिए निर्माण किए जाने पर निर्माण रूकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन अवैध निर्माण कारियो द्वारा निर्माण नही रोका गया है। जिस पर वार्डवासियो ने नपा सीईओ से कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है जिससे पूर्व में प्रस्तावित मार्ग को निकाला जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...