https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 मार्च 2018

लापता युवक की तलाश में भटक रहा परिवार,पुलिस ने साधी चुप्पी

भालूमाडा थाना भालूमाडा के ग्राम पंचायत पडौर के रहने वाले रामदास चौधरी ने थाना भालूमाडा में शिकायत दर्ज कराई कि उनका पुत्र गांव के ही मनोज गुप्ता की दुकान से बराबर समान का लेनदेन करने आया जाया करता था और इसी बीच १३ फरवरी २०१८ को मनोज गुप्ता मेरे घर आकर बोला की तुम्हारा लडका अनिल उम्र १४ वर्ष मेरी दुकान से एक हजार रूपये चोरी कर लिया है इसको समझा लो, वरना हाथ-पैर तोडकर रख दूंगा इतना बोलकर चला गया। १५ फरवरी २०१८ को जब मैं अपने बच्चे को पैसा देकर माचिस लेने के लिए दुकान भेजा उसके बाद से वह घर लौटकर नहीं आया लगातार परिजनों के द्वारा  युवक की खोजबीन की जा रही है पर अभी तक उसका कोई पता नहीं लग सका। परिजनों ने १६ फरवरी २०१८ को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके पश्चात् १७ फरवरी २०१८ को गांव के ही रहने वाले गोविंद सिंह ने परिजनों को बताया कि तुम्हारा लडका अनिल सिवनी में मिला था जो बात करने के बाद चला गया। इस जानकारी पर रामदास चौधरी व उसके परिवार युवक की तलाश में सिवनी गये पर वहां भी युवक का कोई पता नहीं चल सका। काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक का पता न चलना पुलिस के कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खडे कर रहे है।
इनका कहना है
परिजनों के शिकायत के बाद से हमारे द्वारा युवक की तलाष की जा रही है सभी थानों में सूचना भेजी जा चुकी है यदि परिजनों को कोई सूचना हो तो हमें सूचित करे हम उस पर पहल करेगें।

सी.एल.विश्वकर्मा,उपनिरीक्षक थाना भालूमाडा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...