अनूपपुर।
कोतमा पुलिस ने जहां देश भक्ति जन सेवा का परिचय देते हुए एक गरीब महिला के घुम
हुए १५ हजार नगद सहित बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड गुम होने पर २४ घंटे के अंदर उस
महिला को उसके गुमे हुए रूपए सहित अन्य दस्तावेज दिलवाने का सराहनीय कदम उठाया।
कोतमा थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि २१ मार्च को मुन्नी बाई पटेल पति
भाईलाल उम्र ५५ वर्ष निवासी बम्हनी ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि वह
स्टेट बैंक शाखा कोतमा से १५ हजार रूपए नगद निकालकर बाजार कर अपने घर वापस जा रही
थी, तभी
बस स्टैण्ड कोतमा में उसका रूपए सहित पासबुल व आधार कार्ड रखा प्लॉलिथीन बैग कहीं
गिर गया। वहीं सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने तत्काल बस स्टैण्ड स्थित
नगर पालिका में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करवाई, जिसमें सीसीटीवी में दो छोटे स्कूली
बच्चो के हाथ में वहीं पॉलीथीन बैग देखा गया। जहां पर पुलिस ने दोनो बच्चे की
पतासाजी प्रारंभ की गई। वहीं दूसरी ओर दोनो बच्चो ने अपने घर पहुंच रूपए से भरा वह
थैला अपने परिजनो को देते हुए जानकारी बताई जिस पर दोनो बच्चो के पिता राजू गुप्ता
निवासी ग्राम पथरौडी ने तत्काल थाने पहुंच वह बैग से भरा थैला पुलिस को सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने
मुन्नी बाई पटेल को उसके गुम हुए १५ हजार रूपए नगद सहित बैंक की पासबुक तथा आधार
कार्ड वापस किया गया। वहीं कोतमा थाना प्रभारी द्वारा जिस तरह से फरियादी की इस
शिकायत पर तत्काल विवेचना प्रारंभ कर उसके गुम हुए रूपए लौटाने पर महिला ने पुलिस
सहित राजू गुप्ता के प्रति अभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें