https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 मार्च 2018

महिला कॉलरी कर्मी बंद कमरे में मिला शव



हृदयगति रूकने के कारण हो सकती मौत

भालूमाड़ा भालूमाड़ा थाना के जमुना कॉलरी वार्ड नंबर 3 जमुना माईनस कॉलरी आवास डी/163 में सोमवार 26 मार्च की सुबह लगभग 55 वर्षीय महिला कॉलरी कर्मी झाझरिया बाई पति स्व. विश्वमनहर का शव पाया गया। मृतिका एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना वर्कशॉप 1/2 में कार्यरत थी तथा अकेले रहती थी। महिला का घर पामगढ़ जिला जांजगीर में है जहां उसके दो बेटे भी हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि शनिवार २४ मार्च को महिला झाझरिया बाई ड्यूटी गई थी, जिसके बाद रविवार अवकाश था, सोमवार को इसी कॉलोनी में कॉलरी द्वारा कॉलोनियों में रिपेयरिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके लिए कॉलरी के ठेकेदार के मजदूर झाझरिया बाई के घर के पास ही काम करने के लिए पहुंचे थे। उन्हें झाझरिया बाई के घर में भी काम लगाना था। इसके पूर्व में महिला के घर काम लगाने पर महिला ने मजदूरों से कहा था कि मैं सुबह ड्यूटी चली जाती हूं। पीछे से बाउंड्री के इस पार आकर आप लोग बाथरूम व पानी टंकी तथा फर्श का सुधार कर लेना। लेकिन सोमवार को जब ठेकेदार के मजदूर महिला के घर काम के लिए पहुंचे तो उन्हें दुर्गंध आई। जिसके बाद पड़ोस के लोगों को बताया और अन्य किसी अप्रिय घटना की आंशका पर थाने को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने  झाझरिया बाई के घर का दरवाजा जो अंदर से बंद था उसे तोड़ा, जहां कमरे में जमीन पर महिला का शव पड़ा था। वहीं घर का दरवाजा आगे से भी और पीछे वाले हिस्से से भी अंदर से ही बंद पाया गया। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम डॉ.एसपी सिंह का कहना है कि उनके घर के मुआयने पर कुछ संदिग्ध नजर नहीं आया है। मौत के कारणों की जानकारी पीएम उपरांत ही सामने आ सकेगी। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों की जानकारी के अनुसार झाझरिया बाई को दमा व शुगर की बीमारी थी। जिसमें सम्भवत: हृदयगति रूकने के कारण भी मौत के कारण सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...