https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 मार्च 2018

नवरात्रि के पहले दिन मंदिरोंमें लगी श्रद्घालुओं की भीड

नौ दिन चलेगा ठाकुर बाबा धाम में कन्या भोज

कोतमा। रविवार को नवरात्रि के पहले दिन ठाकुर बाबा धाम में विराजी मां कामेश्वरी देवी। शारदा मंदिर पंचायती मंदिर, धर्मशाला मंदिर, काली मंदिर, लहसुईकम्ैप मंदिर, गोविन्दा कालरी के मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं के द्वारा माता रानी को जल चढाते देखी गईं और मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्घालुओं की अपार भीड देखी गई। ठाकुर बाबाधाम के पंण्डित मोहन द्विवेदी ने बताया कि नवरात्रि में नौ दिन तक कन्या भोज कराया जाता है। श्री द्विवेदी ने महिलाएं एवं बहनों से अपील की है कि अपने घरों से कन्याओं को मंदिर में प्रतिदिन भेजे ताकि कन्या भोज प्रसाद ग्रहण कर सके। ठाकुर बाबाधाम में प्रतिदिन रात्रि में भजन र्कीतन का भी महिलाओं द्वारा आयोजन किया जाता है। भारतीय नव वर्श एवं चैत्र नवरात्रि की जनप्रतिनिधियों में नपा अध्यक्ष मोहिनी धर्मेन्द्र वर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सोनी नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा नितिन सिरौठिया ओम प्रकाश सिंह हनुमान गर्ग देवषरण सिंह प्रदीप सोनी राजू विजय पाण्डेय रज्जन शुक्ला मनमोहन ताम्रकार रवि सराफ नन्हू पाण्डेय दिलीप शुक्ला अंजनी सिंह दीपक यादव विजय ताम्रकार समाजसेवी प्रदीप उपाध्याय अशोक गुप्ता संतू तिवारी ने समस्त नगर वासियों विक्रम संवत २०७५ भारतीय नववर्श एवं चैत्र नवरात्रि की नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...