

* विगत दिवस ग्रामीणों के आमंत्रण पर यहाँ एक कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ मनोज द्विवेदी को यहाँ की समस्याओं से रुबरु होने का अवसर मिला। दो दलित परिवारों के पेयजल की समस्या की जानकारी होने पर दलित बिसालू के घर पहुंचे श्री द्विवेदी ने स्वत: इस समस्या को देखा। यहाँ लगभग १५ लोग मजबूरन ऐसा गंदा पानी पी रहे हैं, जिसे पीने से इन परिवार के लोगों का जीवन संकट मे पड गया है। गन्दगी भी ऐसी कि जिसे कोई आम व्यक्ति टायलेट मे उपयोग करना पसन्द न करें। पतेराटोला के बिसालू चॊधरी का परिवार यह गन्दा पानी बेहद मजबूरी मे पीने को बाध्य हैं। सरपंच रामसिंह व अन्य लोगों से चर्चा करने पर उन्होंने बतलाया कि यह घर गांव से दूर व पहुंच मार्ग से परे होने के कारण बारिश के बाद आठ माह जमीन गीली होने के कारण बोरिंग मशीन यहाँ तक नही पहुंच पाती। पूर्व मे इन लोगों ने कुंआ खोदने की कोशिश की। लेकिन पत्थर निकल आने के कारण कुंआ विफल हो गया। अब इन्हे पानी लेने घर से दूर दो किमी जाना होता है। या फिर थोडी दूर पर पोखरनुमा कुंए का गन्दा पानी उपयोग करना पडता है। जब इस परिवार से एक गिलास पानी मांगा गया तो वह हरा,गंदा,बदबूदार पानी था। जो न तो पिया जा सकता है न ही उपयोग किया जा सकता है।इस समस्या पर कलेक्टर अजय शर्मा का ध्यानाकर्षण कर व्यक्ति गत् मिलकर अनुरोध किया गया कि मानवीय संवेदनशीलता को ध्यान मे रख कर तत्काल एक हैण्डपम्प बिसालू के घर के समीप लगवाया जाए। इसे तत्काल संग्यान मे लेकर कलेक्टर श्री शर्मा ने गरीब दलित परिवारों की पीडा को समझा व इसे विशेष मामला मानकर पीएचई के कार्यपालन यंत्री एच एस धुर्वे को निर्देश दिये। मंगलवार को ग्रामीणों ने बोरिंग मशीन पहुंचने व कार्य प्रारंभ होने की सूचना दी। जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, पत्रकार अजीत मिश्रा ,सरपंच रामसिंह,जीतलाल सिंह,बिसालू चॊधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें