https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 मार्च 2018

पसला नर्सरी में लगी आग लाखों के पेड़-पौधे जलकर खाक

फायरब्रिगेड ३ घंटे की कड़ी मशक्कत किया काबू
अनूपपुर अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पसला गांव में वनविभाग की लगभग ४० एकड़ में लगी नर्सरी में मंगलवार २० मार्च की दोपहर अचानक आग भड़क गई, जहां देखते ही देखते लगभग २० एकड़ की रकबे में लगी लाखों के पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण महुुआ बीनने वाले द्वारा बीडी पीकर आसपास फेंका जाना बताया जाता है। आग भड़कने पर नर्सरी कर्मचारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां फायरब्रिगेड की वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। आग को काबू करने में फायरब्रिगेड को ३ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायरब्रिगेड चालक मोहन सिंह के अनुसार नर्सरी के बगल में ही कच्चे खपरैल के २०-२५ मकान बने हुए हैं साथ ही बस्ती लगी हुई, जो बाल बाल बच गई। चालक के अनुसार आग इतना भयावह थी कि १२ बजे लगी आग को बुझाते-बुझाते ४.३० बज गए। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बस्ती तथा आसपास के कच्चे मकानों को बचाना मुश्किल हो जाता। इस दौरान ४० एकड़ की नर्सरी के आधे हिस्से में लगे पेड़-पौधों को नहीं बचाया जा सका


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...