https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 मार्च 2018

तहसीलदार आईडी से भावांतर योजना के शत प्रतिशत ऑनलाईन पर जताई आपत्ति



कलेक्टर को ज्ञापन सौंप तहसीलदारो ने पूर्व प्रक्रियाओं के अनुरूप फीडिंग की मांग
अनूपपुर भावांतर योजना का सत्यापन पूर्व की भांति दिए गए निर्देशों में पालन कराने तथा वर्तमान में शासन द्वारा तहसीलदार की ही आईडी से शत प्रतिशत योजना का सत्यापन ऑनलाईन कराने के आदेश पर आपत्ति जताते हुए  मप्र. राजस्व अधिकारी (कार्मिक प्रशासनिक सेवा) संघ के बैनर तले शनिवार 24 मार्च को जिले के चोरों जनपदों के तहसीलदारों ने प्रमख सचिव राजस्व विभाग के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जहां तहसीलदारों ने ज्ञापन के  माध्यम से शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि भावांतर योजना के तहत हुए पंजीयन के सत्यापन के लिए तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत समस्त पंजीयन का सत्यापन तहसीलदार आईडी से किए जाने के निर्देश हैं। जबकि तहसीलदार के पास पूर्व से ही अत्याधिक कार्यो का बोझ है जैसे लोक सेवा गांरटी के आवेदनों का निराकरण, एकदिनी समाधान का निराकरण, सीएम हेल्पलाईन, प्रतिदिन कानून व्यवस्था की समस्या सहित स्वत के न्यायालय की जिम्मेदारी, सिविल न्यायालय/ हाईकोर्ट के जवाब की जिम्मेदारी, वसूली का कार्य, प्रोटोकॉल सहित अन्य कार्य हैं, जिसमें समस्त तहसीलदार समयाभाव व संशोधन की अनुपलब्धता के कारण अत्याधिक दवाब झेल रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन कार्यो को किस तरह से किया जाए, कार्य की विलम्बता पूर्ण किए  जाने का दवाब अलग बना हुआ है। अगर ऐसी स्थिति में कोई त्रुटि होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी तहसीलदार की बताई जाती है। जिसके कारण समस्त तहसीलदार व्यथित हैं। जबकि पूर्व में शासन द्वारा 10 प्रतिशत तहसीलदार, 5 प्रतिशत अनुविभागीय अधिकारी तथा 100 फीसदी हल्का पटवारी द्वारा किए जाने के निर्देश रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...