https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

भालू के हमले से ६० वर्षीय वृद्ध घायल, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर



अनूपपुर। वन परिक्षेत्र जैतहरी के बीट गढिया टोला अंतर्गत ग्राम मुण्डा के चुहिरा टोला में निवास करने वाले ६० वर्षीय प्रेमलाल राठौर पिता जागेश्वर राठौर के ऊपर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रेमलाल राठौर २९ मार्च गुरूवार की रात लगभग 9 बजे अपने घर के पीछे बाडी के पास गया था, जहां भालू ने अचानक उस पर हमला घायल ने हल्ला मचाना प्रारंभ किया जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा घायल प्रेमलाल को तत्काल जैतहरी अस्पताल तथा वहां से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने घायल वृद्ध को उच्च चिकित्सा संस्थान हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया। इस दौरान परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर जगदीश मरावी, सर्पप्रहरी अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, वनरक्षक बेसाहन सिंह आर्मों ने प्राथमिक उपचार बाद उपचार हेतु शासन के नियमानुसार घायल के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...