कोतमा। जनपद
पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना के ग्राम हर्री मे पंच परमेश्वर योजना
से १७५ मीटर लंबी सीसी मार्ग का निर्माण १० लाख की लागत से ग्राम पंचायत द्वारा
करवाया जा रहा है, जहां
पर निमार्ण एजेंसी द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुरूप कार्य न कराकर गुणवत्ता
विहीन कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही निर्माण कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार
का सूचना पटल नही लगाया गया है, जिसकी
शिकायत ग्रामीणो द्वारा जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियो से की गई लेकिन अब तक इस ओर
किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि कार्य स्थल पर मस्टर
रोल भी नही भरा जाता १०० दिन मजदूरी करने वाले ही मजदूरो को कार्य पर लगाया गया
है। जानकारी के अनुसार इस निर्माण को पिछले 15
दिनो से लगातार कार्य कराया जा रहा है, लेकिन
कार्य की गुणवत्ता देखने अब तक कार्य स्थल पर पहुंचकर उपयंत्री द्वारा अब कार्य का
निरीक्षण नही किया गया है। जिसके कारण निर्माण एजेंसी द्वारा अपनी मनमानी की जा
रही है। ग्रामीणो ने बताया कि सरपंच एवं सचिव की तानाशाही के कारण सड़क निर्माण
कार्य में नियमो की अनदेखी करते हुए गुणवत्ता विहीन कार्य कराने में स्वयं ही लगे
है।
इनका कहना है
संविदा
उपयंत्री हडताल मे है, दूसरे
उपयंत्री को भेजकर कार्य के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।
व्हीके
मिश्रा, प्रभारी
सीईओ कोतमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें