https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 मार्च 2018

महाअष्टमी व रामनवमी घूमघाम से मनाई गई


मंदिरो में भक्तो की रही भारीभीड
अनूपपुर 18 मार्च से आरम्भ हुई शक्ति की आराधना का महापर्व चैत दुर्गा नवरात्र महाअष्टमी तथा रामनवमी रविवार 25 मार्च को जिले के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजना अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मां दुर्गा की अष्टम स्वरूप महागौरी के साथ साथ नवमी स्वरूप रिद्धी-सिद्धि की भी पूजा अर्चना की गइ। इस मौके पर रामनवमी के रूप में मर्यादा पुरूर्षोत्तम अराध्य श्रीराम की जयंती भी मनाई गई। मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, मारूति मंदिर सामतपुर के अलावा विभिन्न प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ जुटी रही। सुबह से भक्तों ने मंदिरों में जल चढ़ाने से लेकर हवन तथा भंडारे का प्रबंध कर स्थानीय लोगों में प्रसाद वितरण किया। अनेक स्थानों पर माता दुर्गा के अष्टमी व नवमी स्वरूप की पूजा अर्चन कर कन्याओं को ब्रह्मकन्या भोजन कराया गया। दिनभर विभिन्न मंदिरों में रामभजन के कीर्तन एवं अन्य समारोह आयोजित किए गए। मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर में रामनवमी के मौके पर २४ घंटे का अखंड रामायण पाठ किया गया साथ ही भजन-कीर्तन के साथ आदिशक्ति दुर्गा के नवमें स्वरूप रिद्ध-सिद्ध तथा मर्यादा पुरूष श्रीराम के साथ हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई। जबकि दोपहर के समय हलवा का विशेष प्रसाद भी वितरण किया गया। रामजानकी मंदिर के पुरोहित नरेन्द्र तिवारी का कहना है कि यहां प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर अखंड रामायण और विशाल भंडारे करने की परम्परा रही है। इसके अलावा जिले के कोतमा, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, जैतहरी, सहित अन्य क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ चैत दुर्गा नवरात्र की महाअष्टमी तथा महानवमी का पर्व मनाया गया। वहीं जैतहरी में चैत्र रामनवमी का महापर्व नगर में आस्था व विश्वास और पारम्परिक तरीके से मनाया गया। राम मंदिर मेन मार्केट में पुरूषोत्तम श्रीराम भगवान की जयंती पर्व पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जबकि चैत नवरात्रि महाष्टमी व महानवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं हनुमान मंदिर धनगंवा, छिंदी माता मंदिर, सिवनी शारदा मंदिर, मनागंज पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि देवी स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन र्कीतन एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया तथा कल्याणपुर गांव में मेले का भी आयोजन किया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...