अनूपपुर। 18 मार्च से आरम्भ हुई शक्ति की आराधना का महापर्व चैत दुर्गा नवरात्र महाअष्टमी तथा रामनवमी रविवार 25 मार्च को जिले के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजना अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मां दुर्गा की अष्टम स्वरूप महागौरी के साथ साथ नवमी स्वरूप रिद्धी-सिद्धि की भी पूजा अर्चना की गइ। इस मौके पर रामनवमी के रूप में मर्यादा पुरूर्षोत्तम अराध्य श्रीराम की जयंती भी मनाई गई। मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, मारूति मंदिर सामतपुर के अलावा विभिन्न प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ जुटी रही। सुबह से भक्तों ने मंदिरों में जल चढ़ाने से लेकर हवन तथा भंडारे का प्रबंध कर स्थानीय लोगों में प्रसाद वितरण किया। अनेक स्थानों पर माता दुर्गा के अष्टमी व नवमी स्वरूप की पूजा अर्चन कर कन्याओं को ब्रह्मकन्या भोजन कराया गया। दिनभर विभिन्न मंदिरों में रामभजन के कीर्तन एवं अन्य समारोह आयोजित किए गए। मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर में रामनवमी के मौके पर २४ घंटे का अखंड रामायण पाठ किया गया साथ ही भजन-कीर्तन के साथ आदिशक्ति दुर्गा के नवमें स्वरूप रिद्ध-सिद्ध तथा मर्यादा पुरूष श्रीराम के साथ हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई। जबकि दोपहर के समय हलवा का विशेष प्रसाद भी वितरण किया गया। रामजानकी मंदिर के पुरोहित नरेन्द्र तिवारी का कहना है कि यहां प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर अखंड रामायण और विशाल भंडारे करने की परम्परा रही है। इसके अलावा जिले के कोतमा, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, जैतहरी, सहित अन्य क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ चैत दुर्गा नवरात्र की महाअष्टमी तथा महानवमी का पर्व मनाया गया। वहीं जैतहरी में चैत्र रामनवमी का महापर्व नगर में आस्था व विश्वास और पारम्परिक तरीके से मनाया गया। राम मंदिर मेन मार्केट में पुरूषोत्तम श्रीराम भगवान की जयंती पर्व पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जबकि चैत नवरात्रि महाष्टमी व महानवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं हनुमान मंदिर धनगंवा, छिंदी माता मंदिर, सिवनी शारदा मंदिर, मनागंज पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि देवी स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन र्कीतन एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया तथा कल्याणपुर गांव में मेले का भी आयोजन किया गया।
रविवार, 25 मार्च 2018
महाअष्टमी व रामनवमी घूमघाम से मनाई गई
अनूपपुर। 18 मार्च से आरम्भ हुई शक्ति की आराधना का महापर्व चैत दुर्गा नवरात्र महाअष्टमी तथा रामनवमी रविवार 25 मार्च को जिले के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजना अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मां दुर्गा की अष्टम स्वरूप महागौरी के साथ साथ नवमी स्वरूप रिद्धी-सिद्धि की भी पूजा अर्चना की गइ। इस मौके पर रामनवमी के रूप में मर्यादा पुरूर्षोत्तम अराध्य श्रीराम की जयंती भी मनाई गई। मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, मारूति मंदिर सामतपुर के अलावा विभिन्न प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ जुटी रही। सुबह से भक्तों ने मंदिरों में जल चढ़ाने से लेकर हवन तथा भंडारे का प्रबंध कर स्थानीय लोगों में प्रसाद वितरण किया। अनेक स्थानों पर माता दुर्गा के अष्टमी व नवमी स्वरूप की पूजा अर्चन कर कन्याओं को ब्रह्मकन्या भोजन कराया गया। दिनभर विभिन्न मंदिरों में रामभजन के कीर्तन एवं अन्य समारोह आयोजित किए गए। मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर में रामनवमी के मौके पर २४ घंटे का अखंड रामायण पाठ किया गया साथ ही भजन-कीर्तन के साथ आदिशक्ति दुर्गा के नवमें स्वरूप रिद्ध-सिद्ध तथा मर्यादा पुरूष श्रीराम के साथ हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई। जबकि दोपहर के समय हलवा का विशेष प्रसाद भी वितरण किया गया। रामजानकी मंदिर के पुरोहित नरेन्द्र तिवारी का कहना है कि यहां प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर अखंड रामायण और विशाल भंडारे करने की परम्परा रही है। इसके अलावा जिले के कोतमा, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, जैतहरी, सहित अन्य क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ चैत दुर्गा नवरात्र की महाअष्टमी तथा महानवमी का पर्व मनाया गया। वहीं जैतहरी में चैत्र रामनवमी का महापर्व नगर में आस्था व विश्वास और पारम्परिक तरीके से मनाया गया। राम मंदिर मेन मार्केट में पुरूषोत्तम श्रीराम भगवान की जयंती पर्व पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जबकि चैत नवरात्रि महाष्टमी व महानवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं हनुमान मंदिर धनगंवा, छिंदी माता मंदिर, सिवनी शारदा मंदिर, मनागंज पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि देवी स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन र्कीतन एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया तथा कल्याणपुर गांव में मेले का भी आयोजन किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम
1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें