अनूपपुर। मध्यप्रदेश संविदा
संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 15
मार्च से अनिश्चित कॉलीन कलम बंद हड़ताल पर गए जिले के संविदा कर्मचारियो द्वारा 28 मार्च को अपने
कर्तव्य पर उपस्थित होने अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी को लिखित रूप से सूचना दी
गई। जिसमें उन्होने बताया कि 27
मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री, केबिनेट
मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, असंगठित
कामगार बोर्ड शहरी एवं ग्रामीण के अध्यक्ष सुलतान सिंह सेखावत, भारतीय मजदूर संघ के
महामंत्री के.पी. सिंह एवं म.प्र. संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के प्रतिनिधि मंडल
संविदा कर्मियो की अप्रैल प्रथम सप्ताह में महा पंचायत बुलाने, मानवीय आधार पर जिले
स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चित कॉलीन कलम बंद हड़ताल के दौरान संविदा कर्मियो
को मानदेय प्रदान करने एवं हड़ताल के दौरान विभाग प्रमुख द्वारा की गई समस्त
दंडात्मक/अनुशासनात्मक कार्यवाही अतिक्रमित किए जाने के आश्वासन पर कलम बंद हड़ताल
28 मार्च से
स्थगित कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें