स्वयंसेवकों,लोगों मे दिखा उत्साह
अनूपपुर। हिन्दू नव वर्ष, गुडी पडवा,चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ उत्साह, रैली, शुभकामनाओं के साथ हुआ। रविवार को चैत्र नवसंवत्सर २०७५ के स्वागत् के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अगुआई में स्वयंसेवकों व नागरिकों ने नगर, मन्दिर व घरों मे केसरिया झंडे ,पताकाएं ,तोरण लगाए। सरस्वती शिशु मन्दिर अनूपपुर के छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के साथ नगर मे प्रभात फेरी निकाली। दोपहर बाद सैकडों स्वयंसेवकों ने इंदिरा चॊक,शंकरमन्दिर ,पुरानी बस्ती, अमरकंटक तिराहा, अण्डरब्रिज, मुख्य बाजार,सामतपुर,बस स्टैंड, रेलवे फाटक होकर रैली निकाली। देर शाम अटल द्वार के पास मंचीय कार्यक्रम मे जिला प्रचार प्रमुख प्रो नागेन्द्र सिंह ने बौद्धिक के माध्यम से उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।इसके पश्चात भारत माता की आरती की गयी। आयोजन में बजरंग दल,भारतीय किसान संघ, जय भारत मंच,भारत विकास परिषद,विश्व हिन्दू परिषद,विद्यार्थी परिषद,सरस्वती शिक्षा मन्दिर, हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।
अनूपपुर। हिन्दू नव वर्ष, गुडी पडवा,चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ उत्साह, रैली, शुभकामनाओं के साथ हुआ। रविवार को चैत्र नवसंवत्सर २०७५ के स्वागत् के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अगुआई में स्वयंसेवकों व नागरिकों ने नगर, मन्दिर व घरों मे केसरिया झंडे ,पताकाएं ,तोरण लगाए। सरस्वती शिशु मन्दिर अनूपपुर के छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के साथ नगर मे प्रभात फेरी निकाली। दोपहर बाद सैकडों स्वयंसेवकों ने इंदिरा चॊक,शंकरमन्दिर ,पुरानी बस्ती, अमरकंटक तिराहा, अण्डरब्रिज, मुख्य बाजार,सामतपुर,बस स्टैंड, रेलवे फाटक होकर रैली निकाली। देर शाम अटल द्वार के पास मंचीय कार्यक्रम मे जिला प्रचार प्रमुख प्रो नागेन्द्र सिंह ने बौद्धिक के माध्यम से उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।इसके पश्चात भारत माता की आरती की गयी। आयोजन में बजरंग दल,भारतीय किसान संघ, जय भारत मंच,भारत विकास परिषद,विश्व हिन्दू परिषद,विद्यार्थी परिषद,सरस्वती शिक्षा मन्दिर, हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें