https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 22 मार्च 2018

लोनिवि मंत्री का पुतला दहन कर बर्खास्तगी और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। रायसेन जिले के उदयपुरा में १७ मार्च को प्रीति रघुवंशी द्वारा किए गए आत्महत्या तथा बाद में मप्र. शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री रामपाल सिंह के पुत्र गिरजेश प्रताप सिंह की पत्नी के रूप में मामला सामने आने पर अब कांग्रेस ने मंत्री रामपाल सिंह की बर्खास्तगी सहित उनके पुत्र पर आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग लेकर अपना विरोध आरम्भ कर दिया है। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा गुरूवार २२ मार्च को इंदिरा तिराहे पर मंत्री रामपाल सिंह का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जैतहरी एसडीएम बी.डी.सिंह ने लेकर इसे आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया। कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि भाजपा सरकार महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को लेकर संवदेनशील रही है। लेकिन जिस प्रकार से मंत्री रामपाल सिंह के पुत्रवधु की मौत का मामला सामने आया है और उस मामले में पुलिस ने कोई भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं किए हैं इससे स्पष्ट होता है कि सरकार के कथनी और करनी में फर्क है। वहीं ज्ञापनकर्ताओं ने मंत्री की बर्खास्तगी के साथ पुत्र पर भी मामला दर्ज कर मृतिका प्रीति के परिवार को न्याय दिलाने के साथ ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो की बात कही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...