https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 मार्च 2018

बिजली समस्याओं के निराकरण का शिविर २३ मार्च को

अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम(संचा. एवं संधा.)म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर के अध्यक्ष द्वारा २३ मार्च को दोपहर १.०० बजे से अपरान्ह ३.०० बजे तक अनूपपुर संभाग के अंतर्गत आनेवाले विद्युत उपभोक्ताओं हेतु प्रकरण का पंजीयन एवं सुनवाई हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि बिजली से संबंधित शिकायत जैसे मीटर संबंधी, मीटर रीडिंग, बिलिंग, बिल वितरण, बिजली आपूर्ति एवं ट्रान्सफार्मरों से संबंधित शिकायत है का निराकरण किया जायेगा। ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ता जिनको बिजली संबंधी समस्या है, इस तिथि में नियत समय पर सहायक अभियंता दिनेश तिवारी (संचा./संधा.)म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.के कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर अपने समस्त शिकायतों का पंजीयन कराते हुये निराकरण करा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...