https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 मार्च 2018

ग्राम दुलहीबांध में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न




अनूपपुर कोतमा विधानसभा के ग्राम पंचायत गोडारु के ग्राम दुलहीबांध मे सामाजिक समरसता मंच, जय भारत मंच द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च को किया गया। आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक समरसता मंच के विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, हरिशंकर वर्मा, सरपंच राम सिंह के साथ ग्राम दुलहीबांध, गोडारू, रेउसा, सारंगगढ, लामाटोला, निगवानी, कोतमा, बिजुरी के साथ अन्य जगहों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं मॉ सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसके बाद जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समरस भारत समर्थ भारत को एक सूत्र में बांध कर मजबूत भारत के निर्माण के लिए कार्य कर रहा है। वहीं जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि जागरूकता, जागरण एवं जानकारी के आभाव से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। शिक्षा, संस्कृति को अपना कर सहकार्य करने वाले व्यक्ति का परिवार ही आगे बढता है। मंच को हरिशंकर वर्मा, सरपंच राम सिंह, रामसजीवन शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य बलराम जायसवाल ने भी मंच से ग्रामीणो को संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...