https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 मार्च 2018

चेट्रीचन्ड महोत्सव का आयोजन 19 को

अनूपपुर। भारतीय सिन्धु समाज एवं नवयुवक मण्डल के  अध्यक्ष गोपालदास जगवानी एवं सचिव तेजूमल भोजवानी ने बताया कि नगर मे प्रस्तावित सिन्धी धर्मशाला स्थल गुरूद्वारा रोड मे 19 मार्च को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चेट्रीचन्ड महोत्सव श्री झूलेलाल जी (वरूण देवता) आयोलाल-झूलेलाल का कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमे दोपहर 12 बजे पूजन, 2 बजे लंगर एवं साय 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। बताया गया कि 1068 वॉ जन्म-महोत्सव नव वर्ष के रूप मे मनाया जाएगा। भारतीय सिन्धु समाज एवं नवयुवक मण्डल अनूपपुर ने सभी से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
जैतहरी में वाहन रैली व शोभायात्रा

हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा के शुभावसर पर अखिल भारतीय रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में दुपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी जो जैतहरी मिनी स्टेडियम खेल मैदान से प्रारंभ होगी जो नगर भ्रमण के उपरांत खेल मैदान में ही सामाप्त होगा,वही समाज द्वारा जल के देवता झूलेलाल जी (वरुण देवता) के जन्मोत्सव पर्व पर वार्ड 9 में स्थित सिंधी धर्मशाला में झुलेलाल जी की विधि विधान से पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने के बाद बहराणा साहिब जी की रथयात्रा सजाकर नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मेन बाजार होते हुए अटल द्वार बर्तन बाजार होते हुए थाना तालाब में सामाप्त होगा इस शोभायात्रा में नगर सहित अनूपपुर अमलाई बुढार कोतमा आदि क्षेत्रों के समाज के लोग सम्मिलित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...