https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 मार्च 2018

छात्रों को विज्ञान आधारित फिल्म निर्माण की चुनौतियों के बारे में बताई गई बरीकिया

इंगांराजवि में तीन दिवसीय विशेष पाठयक्रम
अमरकटंक (अनूपपुर)।
पत्रकारिता छात्रों को पर्यावरण, विज्ञान, महिला और बाल फिल्मों की समालोचना के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय साइंस फिल्म एप्रिसिएशन एंड ओरिएंटेशन कोर्स आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख फिल्म समालोचकों ने छात्रों को विज्ञान आधारित फिल्म निर्माण की चुनौतियों के बारे में महत्वपूर्ण बरीकियो की जानकारियां दी गई।
पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के तत्वावधान में विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, केंद्र्र सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में तीन दिनों तक विज्ञान आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कर छात्रों को इनके निर्माण संबंधी तकनीकी ज्ञान को समझाया गया। इसमें प्रयुक्त भाषा, कला और सामाजिक चित्रण को विज्ञान के साथ जो$डते हुए इनमें निहित संदेशों को समझाने की कोशिश की गई।
इसमें डॉ.हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, भोपाल के फिल्म एडिटर पी.के. निगम, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्युनिकेशन के पूर्व छात्र और पुरस्कृत फिल्म निर्माता श्रीनिवास ओली विभिन्न फिल्मों के प्रदर्शन के बाद इनके निर्माण संबंधी तकनीकी पहलुओं को बताया। स्वतंत्र फिल्म निर्माता राजू कुमार ने कम बजट में फिल्म निर्माण के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने छात्रों को फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों की रचनात्मकता को निखारने में मदद मिलती है। कार्यक्रम में डीन और विभागाध्यक्ष प्रो. मनुकोंडा रविंद्रनाथ, डीन प्रो. नवीन शर्मा, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. राघवेंद्र मिश्रा, डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, डॉ. मानस प्रतिम गोस्वामी, डॉ. कृष्णामूर्ति बी.वाई, अभिलाषा एलिस टिर्के सहित बडी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता निलंबित

अग्रिम जमानत आवेदन भी हो चुका हैं खारिज  अनूपपुर। तत्काीलीन उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्यातण विभाग अनूपपुर नारायण दास गुप्ता के...