अनूपपुर।
राजेन्द्रग्राम में संचालित मॉडल विद्यालय में २१ मार्च को कक्षा १० वीं के
अंग्रेजी विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दो मुन्ना भाईयो ने परीक्षा में सम्मिलित हुए, जहां पर्यवेक्षको
द्वारा कक्ष के अंदर छात्रो की उपस्थिति प्रमाणित करते समय दोनो मुन्ना भाईयो की
फोटो मूल परीक्षार्थियो से मिलान नही खाने पर इसकी जानकारी केन्द्राध्यक्ष को दी
गई। जहां केन्द्राध्यक्ष द्वारा स्वयं दोनो छात्रो से पूछताछ करने के पश्चात
राजेन्द्रग्राम थाने में सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार शा. मॉडल उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय राजेन्द्रग्राम में कक्षा १०वीं के अंग्रेजी विषय की स्वाध्यायी
परीक्षार्थी मनीष तिवारी की जगह अभिनाष तिवारी तथा बृजेश ङ्क्षसह गोड की जगह
बृजेन्द्र सिंह गोड देने पहुंचे जहां पर केन्द्राध्यक्ष को दोनो छात्र पर शंका
जाहिर होते हुए दोनो छात्र से पूछताछ की गई। जिस पर दोनो छात्रो ने अपना नाम
अभिनाष तिवारी तथा दूसरे ने अनिल सिंह गोंड बताया। जिस पर केन्द्राध्यक्ष कुंवर
सिंह ने इसकी सूचना राजेन्द्रग्राम थाने में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
पुलिस ने दोनो मुन्ना भाईयो को थाने ले आई और सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस पर
केन्द्राध्यक्ष को बताया गए दोनो नाम फर्जी निकले और उन्होने अपना वास्तविक नाम
विवेक मिश्रा पिता विजय कुमार मिश्रा उम्र १७ वर्ष कक्षा १२वीं तथा दूसरा छात्र
अनिल सिंह गोड पिता रामखेलावन गोड कक्षा बीए दोनो निवासी ग्राम पथरहटा थाना
ब्यौहारी जिला शहडोल बताया। जिस पर पुलिस ने मनीष तिवारी, विवेक मिश्रा, बृजेश ङ्क्षसह गोड
तथा अनिल सिंह गोंड के विरूद्ध धारा ४१९, ४२०, १२०बी सहित म.प्र.
मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम की धारा ३डी/४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीन
अरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें