https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 31 मार्च 2018

धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव का पर्व, मंदिरों में हुए विशेष पूजा अर्चना

विशाल भंडारे, श्रीराम के जयघोष के साथ हनुमान के लगे जयकारे



अनूपपुर चैत शुक्ल पूर्णिमा शनिवार 31 मार्च को जिलेभर में हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मनाया गया। जिसमें अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, चचाई, पसान सहित अमरकंटक स्थित हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ दोपहर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अनूपपुर मुख्यालय के मारूति मंदिर, तिपान नदी स्थित हनुमान मंदिर सहित पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर १३ स्थित केशनीनंदन मंदिर अमहाई तालाब मंदिरों सहित अनूपपुर रेलवे स्टेशन परिसर शीतला माई बाल हनुमान मंदिर में सुबह से ही भजन कीर्तन व रामायाण पाठ के पूर्ण के साथ धूमधाम से हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। जबकि बस्ती स्थित केशरीनंदन मंदिर से दोपहर शोभायात्रा निकाली गई, जो केशरीनंदन मंदिर से रजहा होते हुए दुलहा के हनुमान एवं बूढी माई मंदिर होते हुए वापस केशरीनंदन मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा के उपरांत हनुमान का पूजन अभिषेक, भव्य संगीतमय आरती, तथा दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं शाम 7 बजे भजन संध्या आयोजित हुई। इसके अलावा इंदिरा तिराहा छोटी हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जबकि आर्दश रेलवे कॉलोनी स्थित शीतला माई सिद्ध बाल हनुमान मंदिर में भव्य पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सुबह रामायाण पाठ के साथ पूजा हवन और आरती विधि विधान के साथ पूरे किए। वहीं दोपहर के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मंगलकर्ता हनुमान की जय-जयकार लगाए। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जैतहरी में भी देवाधि देव हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। नगर के खाक चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, बस्ती श्रीराम मंदिर, मैन बाजार हनुमान मंदिर, धनगवां दुर्गा मंदिर, लाइनपार सिद्ध बाबा रेलवे स्टेशन जैतहरी में हनुमान मंदिरों में भक्तों ने विशेष पूजन अर्चन की तथा भंडारे का आयोजन किया। 

कोतमा-मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में धूम-धाम एंव हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह से नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चन की गई। जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन दिनभर चलता रहा। साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ। नगर के जकीडा चौक, ठाकुर बाबा, शारदा मंदिर, स्टेशन चौक पंचमुखी हनुमान, लहसुई कॉलरी, धर्मशाला मंदिर, थाना परिसर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी हनुमान जंयती भव्य रुप से मनाई गई। शारदा मंदिर एंव ठाकुर बाबा धाम में अखंड मानस पाठ उपरांत हवन एंव भंडारा किया गया। थाना परिसर में सुन्दर कांड का पाठ किया गया एंव प्रसाद वितरण किया गया। इस बार जन्मोत्सव शनिवार को पडने के कारण शुभ संयोग माना गया। जिससे भक्तो में आस्था व उल्लास बनी रही। क्षेत्र भर के मंदिरो में सुबह से जय हनुमान ज्ञान गुण सागर सहित बजरंगबली की आरती होती रही।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...