https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

34 विभागो के संविदा ने मानव श्रृंखला बनाकर शासन के प्रति अपनी नाराजगी जताई


अनूपपुर म.प्र. संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले १५ मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे ३४ विभागों के हजारों अधिकारी व कर्मचारी ने दूसरे दिन शुक्रवार १६ मार्च को एक दिन का सांकेतिक भूख हड़ताल कर शासन के प्रति अपनी नाराजगी जताई। वहीं दोपहर २ बजे २६ दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सामूहिक रूप में इंदिरा तिराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इंदिरा तिराहा के तीनों मार्गो पर कर्मचारी अधिकारी एक दूसरे का हाथ पकड़कर कड़ी रूप में खड़े हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाएं। इंदिरा तिराहा पर एकत्रिक पांच सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मानव श्रृखंला बनाया। जिसमें स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी के साथ साथ आशा उषा सहयोगिनी संगठन, न्यूबहुददेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ तथा म.प्र. संयुक्त संघर्ष मोर्चा ईकाई अनूपपुर के सदस्य शामिल रहे।  बताया जाता है कि दोनों संगठनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल में लगभग तीन हजार से अधिक कर्मचारी विभागीय कार्यो से दूर बैठें हैं। अधिकारी-कर्मचारियों का कहना है कि विभागीय कार्यालय में स्टाफों की कमी है, वहीं सरकार ने हमारी मांगों पर काली पट्टी बांध रखी है। ऐसा नहीं कि यह हमारी पहली हड़ताल है, इससे पूर्व भी हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल किए और शासन ने हर बार धोखे में रखकर हमें आश्वासन दिया। लेकिन इस बार या तो सरकार हमारी मांगे पूरी करें या फिर हमें कार्य से विरक्त करें। बंधुआ मजदूरी से अच्छी कि हम बेरोजगार हो जाएग। विभागीय जानकारी के अनुसार शासन की ३४ विभागों में लगभग ४०७ सेवाएं संचालित हैं। लेकिन संविदा कर्मियों के अभाव में सारी सेवाएं प्रभावित हैं। सबसे बड़ी आश्चर्य की बात है कि समस्त विभागों के कार्यो की मॉनीटरिंग करने वाली विभाग लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय के संविदाकर्मी भी इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हैं, जिसके कारण शासकीय सेवाएं की मॉनीटरिंग ही बंद हैं, वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण लोगों को शासकीय योजनाएं का लाभ नहीं मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...