https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

शिक्षक संघ के संयुक्त मोर्चा ने ई-अटेंडेंस के विरोध में सौपा ज्ञापन

अनूपपुर। शिक्षक तथा अध्यापक संयुक्त मार्चा संघ अनूपपुर द्वारा २३ मार्च को शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में १ अप्रैल २०१८ से एम शिक्षा मित्र योजना से ई-अटेंडेंस के विरोध में संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। वहीं ज्ञापन सौपते हुए शिक्षको व अध्यापको ने बताया की ई-अटेंडेंस व्यवस्था केवल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत कर्मचारियो एवं अधिकारियो पर ही लागू की जा रही है अन्य विभागो में नही जो न्याय विरूद्ध है। वहीं शासन द्वारा शिक्षको एवं अध्यापको को एन्ड्रायड मोबाइल उपलब्ध नही कराए जाने, ई-अटेंडेंस लगाने हेतु नेट कनेक्शन पर व्यय होने वाली राशि उपलब्ध नही करवाए जाने संबंधी प्रावधान रखे जाने, कई शिक्षको की ई-सर्विसबुक अपडेट नही होने, स्थानातरण, पदोन्नति और संलग्रीकरण की स्थिति में उन्हे पुरानी संस्था में ही प्रदर्शित होने पर वर्तमान कार्यरत समस्या से ई-अटेंडेंस लगाए जाने पर वेतन संबंधी समस्या होने, शाला मुख्यालय पर रहने हेतु सर्व सुविधायुक्त आवास की व्यवस्था, प्रयोगिक तौर पर ई-अटेंडेस व्यवस्था इंदौर और कटनी जिले में लागू की गई थी शाला में उपस्थित रहने पर भी अनेक शिक्षको, अध्यापको का पूरे माह का वेतन अभी तक नही निकल पाया है। जिस पर शिक्षक व अध्यापको को शाला छोडकर वेतन निकालने हेतु अनावश्यक अधिकारियो के कार्यालयो के चक्कर काटने पड रहे है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हुआ, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था भी बाधित होती है। इसके साथ ही ई-अटेंडेंस तकनीकी विषय है इसका उपयोग सभी के लिए आसान नही है न ही प्रशिक्षण का समुचित व्यवस्था की गई। एन्ड्राइड मोबाइल न होने की स्थिति में साथी के मोबाइल से उपस्थित दर्ज करे किस आधार पर साथी उपस्थिति दर्ज करने के लिए बाध्य किया जा सकता है। जिस पर सभी शिक्षक व अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था स्थगित किए जाने एवं पूर्व की भांति शाला उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था मान्य किए जाने की मांग की गई है। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में पुरूषोत्तम पटेल, मुलायम सिंह परिहार, राम कुमार पटेल, नरेन्द्र पटेल, प्यारेलाल साहू, रामचरित मिश्रा, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, अंजली सिंह, वेला ङ्क्षसह, श्रीनिवास तिवारी, जे.जे. एस तिवारी सहित आधा सैकडा शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...