https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

आय कर विवरणी दाखिल करने कि अंतिम तिथि ३१मार्च तक करे पूरा-सी.ए.भौमिक राठौर

अनूपपुर। सी.ए. भौमिक राठौर ने बताया कि आयकर की धारा १३९(४) के तहत वित्तीय वर्ष २०१५-१६ एवं २०१६-१७ यानि कर निर्धारण वर्ष २०१६-१७ एवं २०१७-१८ के आयकर विवरणी दाखिल करने कि अंतिम तिथि ३१ मार्च  है। निश्चित तिथी के बाद दोनो वर्षो की आयकर विवरणी दाखिल नही की जा सकेगी
श्री राठौर ने बताया कि जिनकी भी वार्षिक आय २ लाख ५०हजार से अधिक है एवं जिनका भी पेन नं. पर टी डी एस कटा हो उन्हे इन्कम टैक्स रिर्टन आनलाइन के माध्यम से  अपनी सभी स्त्रोतों से आय का ब्योरा देकर टी.डी.एस.रिफण्ड समायोजित कर सकतें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...