https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 मार्च 2018

खंडस्तरीय अंत्योदय मेला कही राजनीति का शिकार तो नही



प्रोटोकाल का नही हुआ पालन
अनूपपुर। समाज के अंतिम छोर तक शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओ का लाभ पहुचाना अंत्योदय मेलों का उद्देश्य है। व मुख्य धारा से जोडते हुए उनको लांभावित करने के लिये आत्योदंय मेला का आयोजन किया। आयोजित खंड स्तरीय मेला पूरी तरह से राजनीति की भेट चढ गया। जहा प्रोटोकाल का दरकिनार करते हुए आगामी दिनो मे चुनाव की दावेदारी करने वाले नेताओ को खुश करने के नाम रहा आयोजन जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष को अपमानित किया गया। शासन द्वारा आयोजित मेला मे जहा लोग मंच मे फोटो खिचवाने तक ही सीमित रहे वही सामने रखी कुर्सिया भी खाली पडी रही।
प्रथम नागरिक की उपेक्षा
इस आयोजन में नपा अध्यक्ष कोतमा मोहनी वर्मा की उपेक्षा भी की गई। जिस पर नपाध्यक्ष की नाराजगी का सामना भी आयोजन समिति को करना पड़ा।  मीडिया से अध्यक्ष ने बताया कि  नगर की प्रथम महिला को दरकिनार करते हुए पूरे क्षेत्र मे वितरित किये गये कार्डो मे पद की गरिमा का ध्यान ना रखते हुए कार्ड मे कुछ कथित नेताओ को खुश रखने का प्रयास किया गया। 
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी,विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल,जिपं सदस्य मंगलदीन साहू,जपं अध्यक्ष कोतमा मनीषा ङ्क्षसह,नपा अध्यक्ष कोतमा मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा, नपा अध्यक्ष बिजुरी पुरुषोत्तम ङ्क्षसह, नपा अध्यक्ष पसान सुमन गुप्ता,एस डीएम जैतहरी बी.डी.ङ्क्षसह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कोतमा वी एम मिश्रा, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, उप पंजीयक सहकारिता के साथ-साथ अन्य $िजला एवं खंडस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। के साथ-साथ अनूपपुर एवं कोतमा क्षेत्र अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इनका कहना है।
 कार्यक्रम हेतु वितरित किय गये आमंत्रण पत्रो में पद की गरिमा के साथ नाम नही छापे गये, प्रथम महिला होने के बाद भी क्रम की उपेक्षा की गई। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन से की जायेगी।
 श्रीमती मोहनी वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा 

मै अभी कार्यक्रम मे व्यस्त हूॅ। कुछ देर बाद बात करता हूॅ।
व्हीएम मिश्रा प्रभारी जनपद कोतमा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...