
अनूपपुर। भालूमाडा थानांतर्गत जमुना कॉलरी रामायण
दफाई निवासी रामा केवट की पुत्री 22 वर्षीय बालमती केवट ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या
कर ली। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा
तैयार कर पीएम बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी
हुई है। सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद वर्मा के अनुसार मृतिका के पिता रामा केवट ने बताया
कि शनिवार रात को पति-पत्नी एवं उसकी पुत्री खाना खा कर सो गए थे। पुत्री बाहर के कमरे
में टीवी देख रही थी। जब रविवार की सुबह उठा और बाहर के कमरे में पुत्री को जगाने गया
तो उसका कमरा बन्द पाया। आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई की आवाज नहीं आने पर किसी अनहोनी
की आशंका में दरवाजा की सिटकनी तोड़कर खोलकर देखा तो पुत्री पंखे में दुपट्टे के फंदा
से लटक रही थी। पुत्री को फंदे में झूलता देख पिता ने पत्नी सहित पड़ोसियों को मदद
की आवाज लगाई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें