म.प्र एवं छ.ग. राज्य में सोनू ने 30 तो लकी ने 15 चोरी को दिया अंजाम
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर में हुई दो
चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास नगद
सहित सोने-चांदी के जेवरात जब्त करने में सफलता पाई है। वहीं पुलिस ने मामले के संबंध
में जानकारी देते हुए बताया कि दोनो ही आरोपियों पर म.प्र.एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बिजुरी,जैतहरी,कोतमा, मनेन्द्रगढ़,बिलासपुर, कटनी,अम्बिकापुर, सहित कई जगहो पर कुल 45 चोरियों को अंजाम दिए है।
वहीं पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल एक अन्य आरोपी दुर्गेश नाई निवासी बिजुरी की
तलाश कर रही है। कोतमा थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया 24 मार्च को रोहित जैन पिता
राकेश कुमार जैन के सूने घर में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोडकर सोने-चांदी
के जेवरात सहित नगद की चुरी कर ले गए थे। जिसकी शिकायत रोहित कुमार जैन ने थाने में
दर्ज कराई थी। वहीं चोरी के मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर सोनू
साहू पिता भोले साहू उम्र 21 वर्ष निवासी गढ़ी कोतमा व लक्की शर्मा पिता बाल.ष्ण शर्मा उम्र
26 वर्ष निवासी मनेन्दगढ़ को
पकडा गया, जिनके द्वारा अवैध रूप से अपने पास चाकू रखे थे। जिन्हे आम्र्स एक्ट के तहत मामला
दर्ज कर दोनो आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। वहीं सख्ती के साथ की गई पूछताछ
पर दोनों संदेहियों ने अपने एक अन्य साथी किशन पनिका पिता रामरूज पनिका उम्र 19 वर्ष निवासी चेकपोस्ट रामनगर
के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों
को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1 मोबाइल, सोने चांदी के जेवरात, कपड़ा अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार व 45 हजार रूपए नगद कुल 60 हजार रूपए जब्त किया गया।
वहीं आरोपियों ने शेष सोने-चांदी के जेवरात बिजुरी निवासी दुर्गेश नाई के पास होने
की बात कही गई है। वहीं आरोपी किशन पनिका और लकी शर्मा द्वारा इसी वार्ड में 21 अक्टूबर को अनुराग सोनी
के यहां चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से नगद 5 हजार, 6 हजार 200 के सोने-चांदी के जेवरात
भी जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि लकी शर्मा पर 15 स्थानों तथा सोनू साहू पर 30 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें