https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

एसएसटी दल पुष्पराजगढ़ की बड़ी कार्यवाही डेढ़ लाख नगद को किया जब्त

अनूपपुरनिर्वाचन कार्य के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन निगरानी दलों का गठन किया गया है। ये दल किसी भी प्रकार के अवैध नकद अथवा शराब के अंतरण तथा किसी भी प्रकार की अनापेक्षित अथवा अवैध संदाय या गतिविधि पर कड़ी नजर रख नकेल कस रहे हैं। उक्त अनुक्रम में विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में एसएसटी दल क्रमांक 1 ने चेक पोस्ट लालपुर बिजौड़ी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-20 जीबी 0903 वाहन चालक मोहम्मद निसार खान निवासी जबलपुर के पास से डेढ़ लाख नकद राशि जो पेंड्रा से जबलपुर ले जाई जा रही थी जप्त की। राशि के कोई वैधानिक दस्तावेज मौके पर नही दिखाया गया है। वहां चालक के मुताविक उक्त राशि पेंड्रा के व्यापारी की है जो जबलपुर के व्यापारी को देनी थी। एसएसटी दल प्रभारी सुमेद सिंह उपयंत्री पुलिस दल एएसआई धनेश्वर पटेल ने जप्ती पत्रक तैयार कर राशि रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी पुष्पराजगढ़ पंकज नयन तिवारी ने बताया निगरानी दल पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं किसी भी प्रकार के अवैध संदाय या मंशा को पूर्ण नही होने दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...