https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

मीडिया के समक्ष पिंक पोलिंग बूथ की समस्त कार्यप्रणाली का किया गया प्रदर्शन

जिले में 9 पिंक बूथ पूर्णतया महिलाओं द्वारा होंगे संचालित
 अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशानुसार महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पिंक पोलिंग बूथ बनाया जाना है। इन पिंक पोलिंग बूथो की समस्त गतिविधियों मतदान दल समेत सुरक्षा व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रहेगी। उक्त निर्देश की अनुपालना में जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन पिंक बूथों का चयन किया गया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के प्रस्ताव अनुसार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केन्द्र क्र.70 शा.मा. शाला सामतपुर, क्र.72 शा.कन्या उमावि.नया भवन उतरी भाग सामतपुर, क्र82 शासकीय उत्कृष्ट उमावि नया भवन अनूपपुर इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कोतमा में केन्द्र क्र.96 एवं 97 शा.मा शाला कन्या कोतमा, मतदान केन्द्र क्रमांक-104 शाउमावि. बालक तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में क्रमांक-142 शा.प्रा.शाला बसनिहा, क्रमांक 146 शा.प्रा.शाला कन्या किरगी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 270 शा.उमावि. अमरकंटक को पिंक बूथ बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिंक बूथ में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएँ जैसे ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर, बच्चों के लिए विशेष कमरा खेल कूद की सुविधा युक्त की व्यवस्था की जाएगी। आपने शासकीय कन्या उमा विद्यालय सामतपुर जो कि पिंक बूथ के लिए चयनित है का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आपने उपस्थित जन समुदाय से 28 नवम्बर को आवश्यक रूप से स्वयं मतदान करने एवं अन्यो को प्रेरित करने के लिए कहा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा अपने कार्य के दौरान मिलने वाली हर एक महिला को मतदान के लिए प्रेरित करें। हर एक मत का मूल्य बराबर है सभी इस जिम्मेदारी को पूरे मनोयोग से निभाएँ। महिलाएँ इस जिम्मेदारी को निभाने में बिलकुल भी पीछे नही रहेंगी यह संदेश हर घर हर महिला तक पहुँचाना है। मीडिया प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजुशा शर्मा समेत आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...