https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पुल के ऊपर तक पहुंचा पानी, दर्जनो ग्रामो का आवागमन अवरूद्ध

राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत किरगी जल प्रदाय समूह योजना अंतर्गत गोंडवाना इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी द्वारा राजेन्द्रग्राम जोहिला नदी पर पानी स्टोर करने के उद्देश्य से इंटेक वेल वाटर ट्रीट मेंट प्लांट का निर्माण होने से राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग से पूर्व विधायक सुदामा सिंह के घर होते हुए अंचलपुर मार्ग पर पुलिया रपटा का निर्माण वर्ष 2007-08 में राष्टीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत लगभग 36 लाख रूपए की लागत से बनवाया गया था, जिससे अंचलपुर, बघर्रा, मझगवां सहित दर्जनों गांव से राजेन्द्रग्राम मुख्यालय पहुंचने वाले पुल मं पानी भर जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। वहीं नदी के किनारे पानी भराव के लिए बनाए गए डेम के किनारे-किनारे के सैकडो कृषको के लहलहाते खेत जलमग्न हो गए है, जिसके कारण उनकी फसल पूरी तरह से प्रभावित हो गई।
जल संसाधन विभाग की दिखी मनमानी
जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग जल संसाधन से कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित एजेंसी द्वारा अनुमति मांगी गई थी, जहां विभाग द्वारा उक्त पुल रपटा का कोई जिक्र नही किया गया और ना ही पुल की ऊंचाई बढाने संबंधी कोई लेख किया गया, जिससे पानी रोक कर इंटेक वेल का निर्माण तो कर दिया गया परंतु उक्त पुल के डूबने व आवागमन अवरूद्ध पर किसी ने विचार नही किया। इस तरह शासन के लाखों रूपए की लागत से बना पुल अपना आस्तित्व खो दिया और जिस ओर शासन प्रशासन द्वारा कोई पहल की जा रही है।
दुर्घटना का बना अंदेशा, मुक्तिधाम भी संकट में
राजेन्द्रग्राम मुख्यालय तक पहुंचने के लिए जहां कई ग्रामीण क्षेत्रो के लोग बीते कई वर्षो से इसकी मार्ग से होकर आवागमन करते थे, वहीं इंटक वेल बनने से अचानक पुल के ऊपर तक पानी भर जाने से यह मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया, वहीं पुल के ऊपर तक पानी भर जाने के कारण जहां सड़क में न तो कोई सूचना पटल लगाया गया है और न ही कोई स्टॉपर लगाया गया है, जिससे अप्रिय घटना का अंदेशा बना हुआ है। वहीं आवागमन अवरूद्ध होने पर राजेन्द्रग्राम में बनाए गए मुक्तिधाम भी कैचमेंट एरिया में जल भराव होने से घाट का अस्तित्व भी खतरे में पड गया है।
इनका कहना है
जल संसाधन विभाग द्वारा पुल को लेकर कोई मेंशन नही दिया गया था हमारे पास कोई प्रोविजन भी नही है।

ए.के. जैन, मैनेजर किरगी जल प्रदाय समूह योजना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...