https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

राशन दुकानो में पहुँच वोटमती कर रही है नागरिकों को जागरूक

अनूपपुर। जिले के स्वीप शुभंकर वोटमती आगामी विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान प्राप्त करने में कोई कसर बाकी नही रखना चाहती। जिला प्रशासन के साथ के साथ अब आम नागरिकों का साथ भी मिल रहा है वोटमती को। सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने घर घर जा रही है वोटमती। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने वोटमती की मदद ली है राशन की दुकानो में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु। बेनीबारी,भेजरी, कंचनपुर,पोड़की, राजेंद्रग्राम, कोतमा आदि राशन दुकानो में पहुँच मतदान करने का संदेश हर आने जाने वालों को दे रही है। वोटमती आम जनो से कह रही है खुद तो वोट करें ही अपने आस पडोस वालों और हर मिलने वाले को भी प्रेरित करें। यह जन जन का अभियान है। वोट डालना हर एक नागरिक का मान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...