https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 7 अक्तूबर 2018

भयमुक्त वातावरण का निर्माण पुलिस की प्राथमिकता - एसपी

अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 अक्टूबर को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। समस्त शासकीय सेवको से इस दौरान निष्पक्ष आचरण अपेक्षित है। जिला पंचायत सभागार मे आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक मे पुलिस अधिकारियों कों उनके दायित्वों एवं लोक प्रतिनधित्व अधिनियम मे वर्णित प्रावधानों से अवगत कराया गया। कलेक्टर अनुग्रह पी ने समस्त अधिकारियों से संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत अपेक्षित कार्यवाही सख्ती से करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने कहा आपसी सामंजस्य के साथ समस्त गतिविधियां संपादित करें। आपसी सामंजस्य के साथ अंतर्विभागीय सहयोग से शांतिप्पोर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराना हर एक कर्मचारी की प्राथमिकता है और कर्तव्य भी। आपने बॉन्ड ओवर की कार्यवाहियों, अवैध मदिरा एवं धनराशि के अंतरण पर विशेष नजर रखने के लिए कहा। पुलिस का प्रयास होना चाहिए कि भयमुक्त वातावरण का निर्माण हो ताकि मतदाता स्वतंत्र एवं निर्भीक हो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। बैठक मे पुलिस अधिकारियों कों कानून व्यवस्था बनाए रखने, निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत प्रावधानों, चेक पोस्ट मे की जाने वाली गतिविधियों आदि के संबंध मे की जाने वाली कार्यवाहियों एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के तरीकों के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया। बैठक मे पुलिस अधिकारियों कों वॉट्स अप की जानकारी जिला प्रबन्धक ई गवर्नेंस विकास सिंह द्वारा दी गई। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा सहित एसडीएम, एसडीओपी एवं अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...