https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

कृषि के साथ उद्यमिता विकास भी आवश्यक-श्री पांडेय

ग्राम चिल्हारी में कृषि विज्ञान केंद्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम

अनूपपुरइंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने विकासखंड जैतहरी के ग्राम चिल्हारी में गत दिवस कृषि उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को मुर्गी पालन, बकरी पालन और बीज उत्पादन के माध्यम से स्वयं की आय बढ़ाने के बारे में उपयोगी जानकारियां दी गई। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एस.के.पांडेय ने कहां कि कृषि की लागत बढऩे से पर्याप्त मुनाफा नहीं हो पा रहा है ऐसे में किसानों को अन्य साधनों के माध्यम से स्वयं की आय बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसमें पशु पालन के साथ छोटे पशुओं का पालन शामिल है, जिनके उत्पादों की बाजार में लगातार मांग बढ़ रही है। वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) संदीप चौहान ने कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्द्धन करने, केचुआ खाद् बनाने, पापड, आचार और मशरूम उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। वैज्ञानिक (खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी) एस.के.राठौर ने पोषण स्मार्ट ग्राम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए महिला किसानों को अपने परिवार की पोषण सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जैतहरी सीडीपीओ सतीश जैन भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...