https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

कोतमा वन परिक्षेत्र में पहुंचा 12 हाथियों का दल, वनविभाग हाथियों के मूवेंट पर रख रही निगाहें

सुबह टांकी गांव में किसानों के फसल को किया नुकसान, शाम को मलगा जंगल पहुंचा 

अनूपपुर जिले के कोतमा परिक्षेत्र के बीट टांकी एवं मलगा वन क्षेत्र में रविवार की रात्रि छत्तीसगढ़ की जंगल से दर्जनभर हाथियों का एक दल पहुंचा है। जहां सोमवार की सुबह हाथियों के दल ने मलगा गांव के किसानों के खेत में घुस फसलों को अपना आहार बनाने के साथ नुकसान भी पहुंचाया। हाथियों के गांव में प्रवेश पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना वनविभाग को दी। जहां मुख्य वन सरंक्षक ए.के.जोशी के निर्देश पर एसडीओ अनूपपुर श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं बिजुरी वन परिक्षेत्र के पदाधिकारी कर्मचारी ने मौके पर पहुंच हाथियों के मूवेंट का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के साथ हाथियों की सुरक्षा में अधिकारियों की डियूटी लगाई गई। वहीं वन्यप्राणी प्रेमी व सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल के साथ परिक्षेत्र सहायक, वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक हाथियों के झुंड पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। वनविभाग की जानकारी के अनुसार शाम को हाथियों का दल मलगा के जंगल पहुंच गए, जहां वे विचरण कर रहे हैं। हाथियों के आने पर वनविभाग अधिकारियों ने आस-पास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है तथा किसी भी तरह की सूचना मिलने पर विभाग को जानकारी देने की हिदायत दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...