https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

स्थाई वारंटी को बका चमकाते पुलिस ने किया गिरफ्तार



अनूपपुर। कोतमा पुलिस ने 10 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति  द्वारा बका लेकर ग्राम बेलियाबडी के रास्ते आने-जाने वाले लोगों को बका दिखाते हुए डरा धमकाने की सूचना पर थाना एएसआई अरविंद दुबे, प्रधान आरक्षक  रावेन्द्र तिवारी आरक्षक शैलेंद्र दुबे द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लोहे का बका जब्त करते हुए उसके खिलाफ 25 बी आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही प्रकरण क्रमांक 2310/ 06 का स्थाई वारंटी कमलेश उर्फ  मुन्ना पिता बिहारी कोल होना पाया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किसानों की मेहनत पर फिर रहा पानी, गाँव में खेतों आटी (थरहा) की चोरी

अनूपपुर। सुनने मे भले अटपटा और छोटी - मोटी चोरी लगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसान जिस संघर्ष और कठिनाई से खेती - किसानी करते हैं, उ...