https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

मिठाई की तरह चाहते हैं लोकतंत्र भी मीठा हो तो वोट देने जरूर जाएँ'



अनूपपुरजिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मिठाई के डिब्बों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप डॉ सलोनी सिडाना ने आगामी त्योहारों में हर घर में मिठाई की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए, इस माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया है। कलेक्टर ने कहा कि मतदान बहुत महत्वपूर्ण है इसका महत्व हर एक नागरिक समझे इसलिए जिला प्रशासन सदैव प्रयासशील है। इस उद्देश्य में आपने सभी प्रबुद्घ नागरिकों से सहयोग करने की अपील है। सीईओ जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने संदेश दिया है अगर जिले के नागरिक चाहते हैं मिठाई की तरह लोकतंत्र भी मीठा हो तो 28 नवम्बर को वोट देना न भूलें। कलेक्टर ने मतदान करने के आशय का स्टिकर सभी प्रमुख मिठाई की दुकानो में नि:शुल्क वितरित करने के निर्देश सम्बंधित एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए हैं। इस प्रयास के माध्यम से हर घर में अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश पहुँचाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...