https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 69 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस

अनूपपुर। जिला परियोजना समन्वयक एवं मतदान दल प्रशिक्षण नोडल अधिकारी हेमंत खैरवार ने बताया कि मतदान दलों को 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण हेतु 3811 शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आदेशित किया गया था। आपने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 69 शासकीय सेवक अनुपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर उक्त सभी को 3 दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है। अनुपस्थित शासकीय सेवकों में से विधानसभा क्षेत्र कोतमा मतदान दल के 21, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के मतदान दल के 29 एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान दल के १९ सदस्य प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...