https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें - पुलिस अधीक्षक



सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बताया जा रहा है मतदान का संदेश
अनूपपुरजिला प्रशासन द्वारा हर एक मतदाता तक मतदान करने का संदेश पहुँचाने एवं प्रेरित करने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में आमजनो का सहयोग भी प्राप्त होता जा रहा है। वर्तमान में जिले में चल रही विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में उपस्थित जन समुदाय को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर अधिकारी इस अवसर का प्रयोग नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि हर एक प्रबुद्घ नागरिक स्वयं तो वोट करे ही अन्यो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करे। मतदान का महत्व बताकर सभी से अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करवाने के लिए स्वीप शुभंकर वोटमती प्रतिबद्घ है। वोटमती कहती है अगर आपने वोट नही किया तो क्या किया। यह संदेश देने वोटमती जिला मुख्यालय में आयोजित गरबा महोत्सव में पहुँची और नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने कहां कि निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें,किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत पुलिस से सम्पर्क करे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रतिबद्घ है। जिला पंचायत सीईओ डॉ.सलोनी सिडाना ने कहा हर एक मत महत्वपूर्ण है यह हर नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी को याद रखें एवं मतदान करने अवश्य जाएँ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...