https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 अक्तूबर 2018

गम्भीरवा टोला एवं बरगवाँ के ग्रामीणों ने ली मतदाता शपथ

अनूपपुर। मतदान के अनिवार्य प्रयोग के साथ यह भी आवश्यक है मतदान का प्रयोग तथ्यों एवं मुद्दों के आधार पर किया जाय। भय लालच रिश्वत प्रलोभन आदि के प्रभाव में आकर मतदान का प्रयोग कानूनन अपराध है एवं लोकतंत्र की मूल भावना को कडी चोट पहुँचाता है। मत के निर्भीकता एवं स्वविवेक से प्रयोग करने हेतु बीएसडबल्यू छात्र जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं। ये ग्रामीणों को मत अमूल्य है और उसका प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए ऐसी समझाइश दे रहे हैं। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है अब ग्रामीण मतदाता उनके साथ हो इस बात को और आगे ले जा रहे हैं। विकासखंड अनूपपुर के ग्राम गंभीरवाटोला में बीएसडबल्यू छात्रा राधा सिंह एवं कोतमा के ग्राम बरगवाँ में बीएसडबल्यू छात्रा खुशबू पनिका ने ग्रामीणों को रिश्वत, लालच या अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन भय आदि से मुक्त हो स्वविवेक से एवं अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...